जिला सहकारी समिति के कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर बैठे धरने पर
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) वेतन भुगतान किये जाने की मांग को लेकर शहर के स्टेशन रोड़ स्थित डीसीडीएफ के कर्मचारी धरने पर बैठ गये। कर्मचारियों का आरोप है कि डीसीडीएफ अध्यक्ष कौशल किशोर द्विवेदी ने सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि 23 अक्टूबर तक सभी का वह वेतन वितरण कर दिया जायेगा। जो नहीं किया गया जिसके विरोध में कर्मचारियों को धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कर्मचारियों ने बताया कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर तीन दिन तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा अगर इसके बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो कर्मचारियों को मजबूरी में आमरण अनशन पर बैठना पड़ सकता है।क्रमिक अनशन पर बैठे कर्मचारियों में प्रमुख रूप से श्रीमती सरोज वाला नायक सचिव, लालसिंह कुशवाहा, कृष्णकुमार शुक्ला कैशियर, प्रभाकर द्विवेदी विक्रेता, सौरभसिंह विक्रेता, कार्तिक शुक्ला, दीपक कुमार, राजाराम राठौर, उत्तम शिवहरे, दीपराज तिवारी सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?