दहेज उत्पीड़न में चार लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत

कोंच (जालौन)- ग्राम कैलिया में विवाहिता से अतिरिक्त दहेज की मांग करने एवं विवाहिता के पिता और भाई के साथ मारपीट करने की घटना में पुलिस ने विवाहिता के पति सहित ससुर और देवर आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम कैलिया निबासी महिला शशि गुर्जर का कहना है कि पति गोपाल गुर्जर और ससुराल बाले कम दहेज देने के नाम पर प्रताड़ित किया करते है आएदिन अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहते है जब उसने अपने पिता को यह बात बताई तो उसके पिता जगदीश व भाई संजू उनसे मिलने कैलिया आये तो उसके घर बालों ने उनके पिता भाई व ड्राइवर के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया मंगलवार को पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपित पति गोपाल गुर्जर ससुराल अबधेश सिंह उर्फ तहसीलदार देवर छत्रजीत एवं ननद मनो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया थानाध्यक्ष राजीव बेस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा उक्त चारो आरोपितों के विरुद्ध दर्ज कर विबेचना शुर कर दी गयी है।
What's Your Reaction?






