छोटी दीपावली पर मृत्यु के देवता यमराज की हुई पूजा, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां ले गए लोग
कोंच (जालौन) पांच दिवसीय सनातनी महापर्व दीपावली से ठीक एक दिन पहले मनाई जाने वाली छोटी दीपावली (नरक यम व रूप चतुर्दशी) परंपरागत तरीके से दिन बुधवार को घरों में मनाई गई धनतेरस के अगले दिन और दीपावली से एक दिन पूर्व मनाई जाने वाली छोटी दीपावली के दिन सुबह अभ्यंग स्नान करने के बाद शाम को मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की गई और नरक जाने से मुक्ति मिलने की प्रार्थना कर घरों की दहलीज व छतों आदि स्थानों पर लोगों ने दीपक जलाए हिंदू मान्यता के अनुसार नरक चतुर्दशी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है इस दिन तेल के चौदह दीपक जलाए जाते हैं इस दिन लोग पूजन के लिए भगवती लक्ष्मी विघ्नहर्ता गणेश और कुबेर आदि की मूर्तियां भी घर ले जाते हैं सो मूर्तियों की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली।
What's Your Reaction?