अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल से निकाला

Nov 9, 2024 - 17:41
 0  249
अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल से निकाला

कोंच (जालौन) बिजली घर लहार जनपद भिंड हाल निवास ग्राम भेंड़ थाना कोंच निवासिनी रोशनी प्रजापति पुत्री वृजमोहन पत्नी स्व राहुल प्रजापति ने दिन शनिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी शादी दिनांक 9 मई 2022 को बिजली घर लहार में हुई थी जिसके कुछ समय बाद 12 मई 2024 को मेरे पति की मृत्यु हो गयी पति की मृत्यु के बाद मेरे ससुराल पक्ष के दादा पातीराम ससुर नरेश सास किशोरी ननद कु छाया चचिया ससुर मनोज व बासु निवासी लहार व ममिया ससुर करी निवासी ग्राम अरूसी थाना दबोह एक राय होकर अतिरिक्त दहेज में सोने की जंजीर व नगद दो लाख रुपये की मांग करने लगे और मेरे साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुए मानसिक व शारीरिक शोषण करते हुए ससुराल से स्त्री धन छुड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए निकाल दिया रोशनी ने पुलिस से समुचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow