भजन संध्या के पूर्व पागल प्रेमियों ने निकाली शोभायात्रा

कोंच (जालौन) पागल श्याम प्रेमी परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष श्याम महोत्सव के तहत शोभायात्रा निकालकर जागरण आयोजित करते हैं जिसमें पागल श्याम प्रेमी परिवार तनमन से सहभाग कर ईश्वर आराधना करते हैं इसी कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी दिन शनिवार को पागल श्याम प्रेमी परिवार द्वारा पांचवा श्याम महोत्सव के तहत श्याम भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली यह शोभायात्रा मुरलीमनोहर मन्दिर से पूजा अर्चन के बाद प्रारम्भ हुई और मुख्य मार्ग होते हुए स्टेट बैंक चन्दकुआँ चौराहा से सागर चौकी होते हुए रोडवेज बस स्टैण्ड रेलवे फाटक से एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल में शोभायात्रा का समापन किया गया यात्रा के दौरान पागल श्याम प्रेमी परिवार एवं नागरिकों द्वारा जगह जगह पर श्याम महोत्सव शोभायात्रा का स्वागत किया गया वहीं शोभायात्रा में श्याम भक्त ध्वजा लहराते हुए व डी जे की धुनों पर थिरकते हुए चल रहे थे वहीं श्याम बाबा का अद्वतीय सजा हुआ दरवार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था वहीं पागल प्रेमी समिति के अध्यक्ष डॉ आलोक निरंजन ने बताया कि शाम 6 बजे से स्थानीय एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल में जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें आये हुए कलाकारों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति देते हुए बाबा का गुणगान करेंगे इसी दौरान सुंदर झांकियां बाबा का आलौकिक श्रंगार फूलों की होली भव्य दरवार औऱ छप्पन भोग भी जागरण का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगें अंत में उन्होंने बताया कि हारे का सहारा श्याम हमारा इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन महेंद्र सोनी लला स पा नगर अध्यक्ष अमित यादव पागल प्रेमी समिति के अध्यक्ष डॉ आलोक निरंजन कुलदीप सोनी देवेंद्र ठाकुर राजीव सोनी दिवाकर सोनी अभय ठाकुर राम जी ठाकुर रानु शिवहरे रोनु पाटकर राहुल बाबू अग्रवाल चिराग निरंजन गौरव पटवा आयुष पिंटू मिश्र अरुण प्रजापति संजय सोनी लला पेटीज वाले गौरव पटवा कार्तिक अमित रावत पिंटू फुलेला कंचन विक्रांत सचिन अग्रवाल हैप्पी सहित सेकड़ो भक्त मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






