ओबर फ्लो नहर से किसानों के खेत हुए जलमग्न
कोंच (जालौन) कभी अति वृष्टि की मार तो कभी नहर विभाग का ओवरफ्लो किसानों को परेशानी देता ही रहता है अब ऐसे में बेचारा किसान करे तो क्या करें क्योंकि कभी माइनर ओवरफ्लो तो कभी नहर ओवरफ्लो होने के कारण किसानों के खेत भर जाते हैं और उनकी वोई हुई फसल नष्ट हो जाती है या फिर खेतों में खेत भरे होने के कारण फसल ही नहीं वोई जाती है।
नहर विभाग की लापरवाही के चलते विकासखंड के ग्राम नरी में नहर के ओबर फ्लो से बीती रात्रि पूरे क्षेत्र के खेतों में पानी भर गया जिससे सैकड़ों एकड़ जमीन मै खड़ी फसलों के सड़ने व गलने का खतरा बढ़ गया और जिन खेतों के बुबाई होनी थी वह अब पड़े ही रहेंगे ग्राम के निवासी संजू पालीवाल राजा भैया सहित तमाम किसानों ने नहर बिभाग के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए कहा कि बिभाग को नहर में पानी एकदम से नहीं छोड़ना चाहिए धीरे धीरे पानी छोड़े जाने से किसान तैयारी कर लेते हैं खेत भर जाने के कारण किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है वहीं किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर बिभाग के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उसे हिदायत दी जाए।
What's Your Reaction?
