विद्युत विभाग की टीम पर मारपीट करने पर चार व्यक्ति नामजद व 5- 6 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

Dec 5, 2024 - 19:10
 0  433
विद्युत विभाग की टीम पर मारपीट करने पर चार व्यक्ति नामजद व 5- 6 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

कालपी (जालौन ) गुरुवार को एक मकान में चैकिंग कर रही विद्युत टीम अधिकारी समेत कर्मियों की मारपीट की घटना को लेकर एसडीओ की तहरीर पर कालपी पुलिस ने चार व्यक्ति तथा 5-6 अज्ञात के खिलाफ जुर्म धारा 191(2) 191(3) 115(2) 351(2) 131 132 343 बीएनएस के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना उप निरीक्षक राजेश कुमार को जांच हेतु सौंपी।

उक्त घटना में उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि गुरुवार को सुबह में मेरे साथ अवर अभियंता जितेंद्र राय एवं संविदा विद्युत कर्मी दिलीप अनूप रिंकू पोरवाल आदि कर्मी पूर्व की भाति नगर के मोहल्ला इन्दिरा नगर के एक मकान पर चोरी की आशंका होने पर मकान पर चैकिंग की जा रही थी वहीं मकान के परिवार के लोगों मे शिवकुमार तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी धीरेंद्र तिवारी शैलेंद्र उर्फ शीलू तिवारी पुत्रगण शिवकुमार तिवारी वीरेंद्र तिवारी पुत्र अशोक तिवारी समेत आकोर्षित होकर 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मुझे तथा अवर अभियंता एवं कर्मियों को सरकारी कार्य में बाधा एवं गाली गलौज करके मारपीट कर घायल किया जिसमें मुझे एवं अनूप दिलीप कुमार आदि लोगों को चुटहल हुए घटना में शोरगुल सुनकर के कई लोग आए उन्होंने हमलावरों को ललकारा तभी हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए उक्त घटना में कालपी पुलिस ने दो हमलावर लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू कर दी एवं अधिकारी समेत कर्मियों घायलों को पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में डाक्टरी परीक्षण कराने हेतु भेजा अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधिकारी ने उपरोक्त घायलो की जांच की जांच दौरान अनूप तथा एक की गंभीर स्थिति पाए जाने पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल उरई रिफर किया उक्त घटना में दूसरे पक्ष उपभोक्ता शिवकुमार तिवारी पुत्र जगदीश प्रसाद तिवारी ने सीओ को शिकायती पत्र देकर उपरोक्त विद्युत विभाग की अधिकारी कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई उन्होंने शिकायत देने के उपरांत शिकायत की छाया प्रति देते हुए अवगत कराया कि नगर के मोहल्ला इन्दिरा नगर निज निवास में 5 दिसंबर वर्ष 2024 गुरुवार को सुबह लगभग 8 बजे प्रार्थी अपने घर पर श्याम पैलेस कालपी से विवाह कार्यक्रम से लौट कर आया था कि इतने में विद्युत कर्मचारी करीब 15 लोग घर के अंदर घुस आए जिसमें से प्रार्थी कुछ लोगों को जानता है विद्युत विभाग के उपरोक्त 10 लोग उस समय घर की महिलाएं शौचालय एवं बाथरूम में थी अनाधिकृत रूप से जबरन दरवाजा खोलकर देखने लगे प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के लोगों ने विरोध किया तो उपरोक्त सभी मारपीट करने लगे तथा गंदी-गंदी गालियां देने लगे अगर कहीं रिपोर्ट की तो पूरे परिवार को बिजली के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे इसके बाद गाली गलौज करते हुए मौके से भाग गए मौके पर प्रार्थी के घर पर लड़के शैलेंद्र व जितेंद्र उर्फ़ ज्ञानू व महिला थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow