बम बम भोले के नारो से गूंजा पंचनद धाम, सारी रात कांवरियों की रही धूम
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया:- पांच नदियों के पवित्र महासंगम पंचनद धाम पर आज महाशिवरात्रि के महापर्व के शुभ अवसर पर सारी रात कांवरियों का सभी रस्ताओं पर भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ जमावड़ा देखा गया।
बताते चलें कि पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र पर पवित्र जल को भरने और अभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों द्वारा रात भर पंचनद धाम भोलेनाथ के जयकारों से गूंजता रहा हमारे संवाददाता वीरेंद्र सिंह सेंगर ने जब अर्ध रात्रि को क्षेत्र का दौरा किया तो पाया कि इस वर्ष कांवरियों का प्रतिवर्ष से अधिक जमावड़ा रहा और इस क्षेत्र में पहली बार सारी रात चलते देखा गया जो इस बात का देवतक है श्रद्घालुओं की अपार श्रद्धा के कारण इस क्षेत्र का भविष्य शीघ्र ही संवरने वाला है, वहीं पंचनद धाम पर स्थित यमुना चंबल के पवित्र संगम पर स्थित भारेश्वर मंदिर और पंचनद धाम पर स्थित महाकाल कालेश्वर मंदिर पर लगातार श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और शाम 5:00 बजे तक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए वहीं पुलिस प्रशासन हर जगह चुस्त-दुरूस्त और मौजूद दिखाई दिया।
What's Your Reaction?