गणित एबं वाल मेला का हुआ आयोजन

Dec 21, 2024 - 18:07
 0  68
गणित एबं वाल मेला का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) दिनांक 21.12.2024 दिन शनिवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई गई वंदना सत्र के पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने श्री निवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर उन्हे नमन किया इसके पश्चात जयंती के प्रमुख आचार्य मनीष अग्रवाल ने रामानुजन के प्रारंभिक जीवन के बारे में जानकारी प्रदान की इसी क्रम में आचार्य मनीष अग्रवाल ने कहा रामानुजन द्वारा गणित में दिए गए योगदान के बारे में सभी को जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामानुजन ने वर्ष 1918 में 31 साल की उम्र में गणित के 120 सूत्र लिखे और अपनी शोध को प्रोफ़ेसर जी.एच. हार्डी के पास भेजे हार्डी ने उस शोध को पढ़ा और उन शोध पत्रों से वे अत्यधिक प्रभावित हुए और उन्हें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (cambridge university) आने का न्योता दिया फिर अक्टूबर 1918 में रामानुजन को ट्रिनिटी कॉलेज की सदस्यता प्रदान की गयी ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय थे 

जयंती के उपलक्ष्य मे गणित एबं वाल मेला का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि के रूप मे एस आर पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल शिक्षक प्रवक्ता अतुल कुमार विद्या मंदिर के प्रवक्ता संजीव मिश्रा कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका राखी गुप्ता विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी रही एवं समस्त अतिथियों ने छात्राओ द्वारा बनाये गए गणित मॉडल अबलोकित किये छात्रा काजल प्रजापति काव्या यजिक सुहाना चौधरी राजनंदनी ख़ुशी अंकिता कृतका निशि सोहती राठौर आयुषी गुबरेले पलक वर्मा अंशिका साहू महक तनिष्का राठौर प्रतिज्ञा तिवारी मनु शुक्ला निशा अनुष्का अनामिका कृतिका प्रिंसि अग्रवाल वैष्णावी शिवहरे ने मॉडल मेला मे लगाए इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी नरेंद्र सिंह ने किया इस अबसर पर रवि कुमार राजीव राठौर शुर्ति गुप्ता रंजना तिवारी ज्योति गुप्ता विवेक तिवारी शैलेन्द्र यादव मनीष अग्रवाल सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow