पत्नी से झगड़कर गांव आये पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कोंच( जालौन)- कोतवाली अंतर्गत ग्राम बसोब में तीन दिन पूर्व पत्नी से झगड़कर गांव आये युवक ने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ल ग्राम बसोब निबासी 28 वर्षीय हाकिम सिंह उर्फ बिट्टन काम धंधे की तलाश में बीते कुछ समय पूर्व पत्नी के साथ उरई मे जाकर रहने लगा था उरई में उसे जो भी मजदूरी मिला करती थी उस पैसे की वह शराब पी जाया करता था जिससे पति पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था तीन दिन पूर्व वह पत्नी से झगड़ कर अपने गांव बसोब आ गया जहां उसने गांव में चल रही रामलीला को देखा और तालाब पर लगे मेले का आनन्द लिया शुक्रवार को उसने शराब भी पी और रात को घर जाकर पत्नी की साड़ी को रस्सी बनाई और छत के कुंदे में बिदाकर आत्महत्या कर ली कोतवाली के उपनिरीक्षक हल्का इंचार्ज सुरही चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
What's Your Reaction?