किशोरी के किया युवक ने दुष्कर्म, लहूलुहान हालत में देख,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
कोंच (जालौन)- नगर के मोहल्ला नया पटेल नगर में किशोरी को घर में अकेला पाकर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया आरोपित अब पुलिस हिरासत में है तीन माह पूर्व गरीबी और बेरोजगारी से परेशान होकर एक व्यक्ति अपनी दो छोटी बच्चियों और बृद्ध माँ का पेट पालने के लिए काम की तलाश में कोंच आया था नया पटेल नगर इलाके में उसने एक किराए पर कमरा लिया और उसमें रहने लगा लेकिन उसकी किस्मत ने यहां भी धोखा दिया उसे कोई मजदूरी नही मिली तो परेशान होकर काम धंधे की तलाश में उसने दूसरे बड़े शहर में जाने का मन बनाया गुरुवार को वह काम की तलाश में झांसी निकल गया उससे पूर्व इसी मकान में एक और किरायेदार एट के ग्राम धनुवा कला से रहने आता है इस परिवार में एक 37 वर्ष का युवक कमलेश कुमार उर्फ कद्दू भी था शुक्रवार को जब किशोरी अपने घर में जिसकी उम्र 11 वर्ष बताई गई है घर में काम कर रही थी उसकी बृद्ध दादी अपनी 10 वर्ष की नातिन के साथ घर के बाहर धूप में बैठी हुई थी मौका पाकर उक्त युवक उसके घर में घुस कर झाड़ू पौछा कर रही किशोरी को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वहां से भागकर अपने कमरे में घुस गया लहूलुहान किशोरी को देखकर दादी और उसकी छोटी बहिन डर गयी और हिम्मत करके काम के तलाश में गए अपने पिता को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी सूचना पाकर वह व्यक्ति रास्ते से ही तुरंत बापस आया और फरियाद लेकर पुलिस के पास कोतवाली पहुचा जहाँ पुलिस ने किशोरी के बयान लिए और आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया सीओ देवेंद्र पचौरी का कहना है कि किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपित को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?