कोतवाली में ई- माल खाना का रंगा रंग ढंग से हुआ शुभारम्भ
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी पुलिस प्रशासन के द्वारा कोतवाली कालपी में आधुनिक तरीके से ई- मालखाना बनाया गया है रविवार को क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार , प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह एडशिनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ की मौजूदगी मे ई मालखाना का शुभारम्भ अपर पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार के द्वारा वर्जुवल तरीके से ई मालखाना स्थापित का शुभारम्भ किया गया है।
रविवार की पूवान्ह को क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली कालपी में पहुंचकर विभिन्न मुकदमो में दाखिल सामान के भंडारण की हालत देखी तथा नवस्थापित ई मालखाने का निरीक्षण किया। मालखाने के भवन का विस्तारीकरण करके ई-मालखाना का स्वरूप प्रदान किया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मालखाने में रखे हुए सामान को कंप्यूटर सिस्टम में सिलसिलेवार अपलोड किया गया है। जो भी सामान मालखाने से निकालना होगा उसमें वारकोड डालकर आसानी से ई-मालखाने से निकाला जा सकता है। अब सामान निकालने के लिए पुलिस जवानों को ज्यादा ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी ने सीसीटीएनएस कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा जिम्मेदार कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एडिशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक चेतराम बुन्देलाेए, राजेश कुमार, मालखाना इंचार्ज दरोगा कमल सिंह, चौकी इंचार्ज संतोष शुक्ला, दीवान मुकेश सोलंकी, मुंशी सौरभ कुमार तथा महिला सिपाही वैशाली, अनुराग प्रमुख रूप मौजूद रहे।
What's Your Reaction?