बिना डॉक्टर व लाइसेंस के ही फल फूल रहा है अवैध नर्सिंग होम का धंधा

May 23, 2024 - 18:14
 0  177
बिना डॉक्टर व लाइसेंस के ही फल फूल रहा है अवैध नर्सिंग होम का धंधा

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी/जालौन नगर में जगह-जगह खुले अवैध नर्सिंग होम पर पर कार्यवाही नहीं होने से लोगों की जिंदगी का लगातार सौदा हो रहा है। कालपी नगर में पसरट की दुकानों की तरह हाईवे के किनारे से लेकर जगह-जगह नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी ऐसे अवैध नर्सिंग होम पर नकेल कसने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं बिना लाइसेंस के चल रहे हैं ऐसे नर्सिंग होम में आए दिन मरीजों की जान पर भी बन आती है। केस बिगड़ने की स्थिति में अवैध नर्सिंग होम संचालक इतिक्षी कर लेते हैं। व आनन फानन में हायर सेंटर के लिए रिफर कर देते हैं बिचौलिए व सरकारी अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी कमीशन एजेंट के रूप में काम करते हुए यहां मरीजों को पहुंचते हैं। जहां बड़े डॉक्टर द्वारा इलाज व ऑपरेशन का झांसा दिया जाता है। जबकि यहां न तो कोई डिग्री वाले डॉक्टर होते हैं।और न ही प्रशिक्षित स्टाफ। यहां न तो रजिस्टर्ड लैब की सुविधा होती है। और न हीं दवा भंडारण का लाइसेंस।

फर्जी नर्सिंग होम के विरुद्ध नहीं होती कार्यवाही

ऐसे फर्जी नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है। जबकि अवैध नर्सिंग होम मानक पूरा किए बिना ही चल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि अवैध तरीके से स्वास्थ्य का व्यापार करने में मशगूल उक्त नर्सिंग होम संचालकों को स्वास्थ्य विभाग के कुछ जयचंदों का बदरहस्त प्राप्त है आल्हा की लंबे अरसे पूर्व गिने चुने नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्यवाही तो जरूर हुई थीलेकिन इसके बाद जगह-जगह कई फर्जी नर्सिंग होम फिर से खुल गए हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow