इप्टा द्वारा प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया

Dec 24, 2024 - 17:20
 0  32
इप्टा  द्वारा प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया

कोंच (जालौन) दिनांक 24 दिसंबर 2024 भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कोंच इकाई द्वारा मशहूर फ़िल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया 

इप्टा कोंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मुहम्मद नईम ने अपने शोक संदेश में कहा कि समानांतर सिनेमा की पहचान ही श्याम बेनेगल जी से थी । भारतीय सिनेमा में बेनेगल का काम सीमाओं से परे जाकर हमारी संस्कृति के सार को दर्शाता है। उनकी फिल्में अपनी दमदार कहानियों के लिए जानी जाती हैं। उनकी फ़िल्मों की सामाजिक प्रासंगिकता ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है और अभी भी प्रभावित करना जारी रखेंगे। सिनेमा और थिएटर दोनों में श्याम बेनेगल का योगदान अतुलनीय है और उनका निधन कलात्मक समुदाय में एक शून्य छोड़ दिया गया है जिसे भरना कठिन होगा।  

अपने शोक व्यक्तव्य में इप्टा कोंच इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार वैद एडवोकेट ने कहा कि भारत एक खोज जैसे सीरियल ने सम्पूर्ण विश्व में भारत के लिए नए सिरे से सोचने के मजबूर किया । उन्होंने बताया कि श्याम बेनेगल 1950 में इप्टा से जुड़े लेकिन उत्पल दत्त के साथ फिल्मों की ओर बढ़ गये। वह एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने खुद को इप्टा से दोबारा जोड़ा और नौवें राष्ट्रीय अधिवेशन का वर्ष 1986 में उद्घाटन किया यह इप्टा को पुनर्गठित करने की राष्ट्रीय पहल थी । 

इप्टा की महासचिव साहना ख़ान ने उन्हें कालजयी फ़िल्म निर्देशक बताया, जिनकी फ़िल्में आज भी समाज को दिशा दिखाने का काम कर रही हैं । 

ट्रिंकल राठौर, अंकुर राठौर, यूनुस मंसूरी, कोमल, आस्था आदि ने भी शोक व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow