8 वर्ष की तपस्या (संघर्ष) के बाद मिला बैकुंठ रथ (शव यात्रा वाहन) को उचित स्थान

Jul 17, 2023 - 16:44
 0  19
8 वर्ष की तपस्या (संघर्ष) के बाद मिला बैकुंठ रथ (शव यात्रा वाहन) को उचित स्थान

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया । एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे नगर पालिका परिषद, औरैया प्रांगण में "उपलब्धि दिवस" का आयोजन धूमधाम से किया गया, आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मा.अनूप गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में परिषद के सभासद मौजूद रहे, समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि व मौजूद सभासद गणों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि विचित्र पहल सामाजिक संस्था द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के दिवंगत लोगों के लिए शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर दक्षिण दिशा में स्थित यमुना तट हेतु सम्मानजनक अंतिम यात्रा के अंतर्गत जनहित को दृष्टिगत रखते हुए विगत 8 वर्षों से बैकुंठ रथ सेवा (शव यात्रा वाहन) तथा पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखने हेतु डीप फ्रीजरो का संचालन अनवरत किया जा रहा हैं, गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद, औरैया द्वारा शव यात्रा वाहन व डीप फ्रीज़रो को सुरक्षित स्थान पर रखने हेतु शैड़ युक्त जगह की मांग विगत 8 वर्षों से लगातार की जा रही थी, जन भावनाओं की अनदेखी के चलते शासन के निर्देशों के बावजूद भी परिषद द्वारा जगह उपलब्ध नहीं कराई गई, पालिका की नई सरकार का विधिवत गठन होने पर समिति द्वारा उपरोक्त समस्या हेतु पुनः गुहार लगाई गई, जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास करते हुए दिनांक 13 जुलाई को लिखित रूप से पालिका प्रांगण में शव यात्रा वाहन व डीप फ्रीजरो हेतु जगह उपलब्ध कराई गई, जिससे समिति के सदस्यों व नगर में हर्ष की लहर है, शव यात्रा वाहन को आज नगरपालिका प्रांगण में उचित स्थान मिलने पर समिति ने पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त व अभिनंदन करते हुए आज का दिन "उपलब्धि दिवस" के रूप में मनाया। पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा जनहित को दृष्टिगत रखते हुए समाजसेवी संस्था की जायज मांग को पूरा किया गया, नगर पालिका परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा की भावना के साथ लोगों की मूलभूत समस्याओं का उचित निस्तारण करना हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक जनसेवा को दृष्टिगत रखते हुए कई शहरों में शव यात्रा वाहन नगर पालिका व नगर निगम द्वारा निःशुल्क संचालित किए जा रहे हैं, यह पुनीत कार्य है, जनहित को दृष्टिगत रखते हुए अति शीघ्र शव यात्रा वाहन का संचालन नगर पालिका द्वारा संचालित किया जाएगा। आयोजन के समापन पर समिति द्वारा मुख्य अतिथि को चांदी का स्मृति चिन्ह भेंट व सम्मानित सभासदों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.एस.एस.परिहार कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरु), सुनील अवस्थी, डॉ. शिव कुमार सोनी, आदित्य पोरवाल देवमुनि पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), रोहित अग्रवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, शशि गुप्ता, सभासद विवेक गुप्ता (कुल्लन), अखिलेश पोरवाल, सभासद पति अरविंद राजपूत, सभासद मो.अकरम, सभासद पति विजय कुमार, सभासद मुकेश कुशवाहा, रानू पोरवाल, डॉ. मिथुन मिश्रा, मनोज गुप्ता, रामआसरे पोरवाल, बैंक से सेवानिवृत्त तेज बहादुर वर्मा, शेखर गुप्ता, राकेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, अर्पित दुबे एडवोकेट, हिमांशु दुबे (पत्रकार), कुलदीप निषाद, हरिओम तिवारी (पत्रकार), सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow