अखिल भारतीय व्यापारी महासभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Jun 14, 2024 - 17:30
 0  99
अखिल भारतीय व्यापारी महासभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

अटसू औरैया:- अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन अटसू औरैया की नगर टीम का शपथ समारोह का कार्यक्रम आज सरोजनी वाटिका अटसू में सम्पन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम पोरवाल पूर्व अध्यापक ने की।

बताते चलें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वजीत सिंह (सोनू) सेंगर जिला पंचायत सदस्य व स्वदेश प्रकाश पोरवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अटसू के द्वारा सभी नवनियुक्त सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही सभी मुख्य अतिथियों का छोटे कुशवाहा ने मालार्पण स्मृति चिन्ह और मुकुट पहिना कर स्वागत किया, साथ ही विश्वजीत सेंगर ने आश्वाशन दिया कि सभी दुकनदार साथियों के हित की बात हम लोग सदैव ही करते रहेगें। अखिल भारतीय व्यापारी महासंघठन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने सभी सदस्यों को में आश्वाशन दिया कि सदैव आप लोगों के हित की बात करुंगा, इस अवसर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अर्चना पोरवाल, नीतू उपाध्यय, सीमा, अनुपमा, प्रियंका,व छोटे कुशवाहा मनोज पांडेय, विष्णु कुमार, सुरजीत पाल, विपिन कुशवाहा, गगनदीप, विपिन कुशवाहा, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा पुल्ले तिवारी, आशीष कुशवाहा, सोनू पोरवाल,सुमित नारायण पिंटू सभासद, सरमन राजपूत, गोरेलाल, अरविंद्र कुमार, अनुराग राजपूत,नेकसे दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट:- वीरेंद्र सिंह सेंगर अजीतमल औरैया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow