कार्य के चलते तीन दिनों तक बाधित रहेगी विद्युत सप्लाई
*बजरिया घंटाघर की 3 दिन सप्लाई रहेगी बाधित*
*नए पोल लगेंगे दिन और रात में कुछ ही घंटे नसीब हो पाएगी बिजली*
उरई (जालौन) बजरिया और घंटाघर फिटर से तीन दिन बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी नए पोल लगाने का काम दिन और रात में किया जाएगा दोनों समय 7 से 8 घंटे तक सप्लाई नहीं आएगी सड़क निर्माण के चौड़ीकरण में बाधा बनी बिजली के पलों को हटाने का काम किया जा रहा है यह काम पीली कोठी से लेकर मेडिकल चौराहे तक होना है अब काम शहीद भगत सिंह चौराहा से लेकर अंबेडकर चौराहा के बीच में पहुंच गया है सोमवार से सड़क किनारे से बिजली के पोल हटाकर बीच सड़क पर लाने का काम किया जाएगा जो बुधवार की रात तक चलेगा इस दौरान बीच-बीच में कुछ घंटे सप्लाई मिलेगी बाकी दिन और रात में बंद रहेगी के मुकुल वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह 11:00 से काम शुरू होगा जो शाम को 5:00 बजे तक चलेगा रात में 9:00 बजे से काम शुरू होगा जो सुबह 4:00 बजे तक चलेगा तीन दिन तक इसी समय पर सप्लाई बंद रहेगी गुरुवार से सप्लाई ठीक चलेगी बताया कि घंटाघर से लेकर बजरिया तक की की करीब बीस हजार की आबादी इस प्रभावित होगी
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?