मुख्यमंत्री के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे अस्पताल में संविदा पर तैनात डाक्टर

Jan 6, 2025 - 18:47
 0  149
मुख्यमंत्री के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे अस्पताल में संविदा पर तैनात डाक्टर

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल अस्पताल में संविदा पर तैनात डाक्टर आने वाले गरीब मरीजों को बाहर की दवाईयां लिखने से कुरेज नहीं करते दिख रहे है जबकि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत पहले अस्पताल के डाक्टरों को फरमान जारी कर चुके है कि अस्पताल आने वाले मरीजों को कोई भी डाक्टर बाहर दवाईयों को नहीं लिखेगा। इसके बाद भी अस्पताल में तैनात संविदा कर्मी डाक्टर मरीजों को पर्चे पर कमीशन के चक्कर में लिखने से नहीं चूंक रहे है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अपने अस्पताल निरीक्षण के दौरान मरीजों को बाहर दवाएं न लिखने की हिदायत डाक्टरों को दे चुके है इसके बाद भी अस्पताल में संविदा पर तैनात डाक्टर डा. आदिल अंसारी सर्जन, डा. अमित मिश्रा फिजीशियन, डा. डा. शिवेश वर्मा जो गरीब मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने से नहीं चूक रहे है।शहर के मुहल्ला गणेशगंज उरई निवासी संतोष पुत्र गंगाराम व अजाना पत्नी सलमान निवासी उरई ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने मरीज को दिखाने के लिए अस्पताल की ओपीडी कक्ष में संविदा पर तैनात डा. शिवेश वर्मा को दिखाया तो उन्होंने मरीज को बगैर देखे ही सरकारी पर्चे पर मेहंगी दवाएं लिख दी जिन्हें खरीदने की गरीब के पास पैसे भी नहीं थे। उक्त गरीब लोगों का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत सीएमओ व जिलाधिकारी कर ऐसे डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेंगे जिससे गरीब लोगों को उपचार में राहत मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow