दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने दिया गांव-गांव पांव पाँव यात्रा को समर्थन

Jan 8, 2025 - 19:02
 0  135
दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने दिया गांव-गांव पांव पाँव यात्रा को समर्थन

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन बुंदेलखंड को पृथक राज्य बनाने की मांग को लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित "गांव-गांव पांव पाँव यात्रा" का भव्य स्वागत कदौरा में किया गया इस पदयात्रा का नेतृत्व बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला कर रहे हैं। यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत इकौना, रैला, जमरेही, जकसिया, इटोरा, परोसा, बागी, हरचंदपुर, उदनपुर, कुसमरा, पंडोरा, नाका, खुटमिली, मटरा, बबीना, चतेला, भेड़ी, गर्रेही, बड़ागांव, मदरा लालपुर के ग्राम प्रधानों ने पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए राजा बुंदेला को पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण हेतु समर्थन पत्र सौंपा।

राजा बुंदेला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, "यह लड़ाई बुंदेलखंड के भविष्य और यहां के युवाओं के लिए है।"उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते पलायन और रोजगार के कम अवसरों पर चिंता जताते हुए कहा कि बुंदेलखंड की बदहाली तभी खत्म होगी, जब यह अलग राज्य बने राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड की भाषा, संस्कृति और परंपराएं अलग हैं, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं मिल रही है।

इस अवसर पर किसान, युवा, शिक्षक और अन्य संगठनों ने अपने विचार साझा किए और पृथक बुंदेलखंड राज्य के निर्माण की मांग दोहराई।

यह यात्रा लोगों को एकजुट करने और उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने का माध्यम है।"राजा बुंदेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2027 तक बुंदेलखंड राज्य के गठन की उम्मीद है। उन्होंने भाजपा की छोटे राज्यों के प्रति सकारात्मक नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह यात्रा सरकार तक बुंदेलखंड की आवाज पहुंचाने का एक बड़ा कदम है।इस दौरान कार्यक्रम में लक्ष्मण गौर, सुधीर सेंगर, आर.बी. सिंह, महेश विश्वकर्मा, पवन द्वीप निषाद, रामवीर सिंह, तेजभान सिंह बुंदेला, विकास लखेरा, गौरव शुक्ला, सत्यम राठौर, उमाशंकर द्विवेदी समेत कई लोग रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow