एक दूसरे की मदद करना ही इंसानियत है - मौलाना दानिश मियां

Sep 28, 2023 - 17:59
 0  66
एक दूसरे की मदद करना ही इंसानियत है - मौलाना दानिश मियां

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/जालौन, जश्न ईदमिलादुन्नबी के मौके पर रात्रि में जामा मस्जिद के प्रांगण में एक अजीमोशान जलसे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आये मौलानाओ ने अपनी तकरीर के दौरान कहा कि एक दूसरे के काम आना ही इंसानियत है

जलसे के आयोजन के दौरान उन्नाव के सफीपुर शरीफ से चलकर आये हजरत मौलाना दानिस मियां क़िबला ने अपनी तकरीर के दौरान कहा कि हर इंसान की मदद करना ही इंसानियत हर परेशानी चाहे वो किसी भी धर्म का क्यो न हो उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि आधी रोटी खाये मगर बच्चों को जरूर पढ़ाये क्यो की यही बच्चे आगे चलकर अपना व अपने देश का नाम रौशन करेगे

कार्यक्रम के दौरान हुजूर की आमद के मौके पर नात खानी का भी सिलसिला चला जिसमे दूर दराज से आये शायरों में अपनी नात पढ़ खूब वाहवाही लूटी इसी क्रम में कन्नौज से चलकर आये सोएब रजा ने अपने नात मेरे सरकार पढ़कर अक़ीक़दमंदो झूमने को मजबूर कर दिया,नात खाली में मौजूद शायर अहसान निजामी,मो इरफान चिश्ती,मो बसीम बरकाती,आदि शायरों ने अपनी नात पढ़ रात भर खूब वाहवाही लूटी

शानों शौकत से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

कदौरा/जालौन,हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के मौके पर नगर की मोहम्मदी कमेटी द्वारा बड़ी ही शानो शौकत से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में अक़ीक़दमंद मौजूद रहे

जुलूस जामा मस्जिस से शुरू होकर नगर के अपने स्थानों से होकर अपने स्थान जामा मस्जिद के प्रांगण में समाप्त हुआ जुलूस के दौरान डीजे,बैंड,घोड़ा,बच्चों के द्वारा सजाई गई साइकिल, मोटरसाइकिल,जिसमे अखाड़ा मुख्य आकषर्ण रहा

इस दौरान कार्यक्रम आयोजक आशिफ खान,ने बताया कि हुजूर की यौमे पैदाइश के मौके पर यह आयोजन मोहम्मदिया कमेटी के द्वारा बीते कई बर्षो से लगातार किया जा रहा है और नगर व क्षेत्र के लोगो का भारी योगदान रहता है और ये आयोजन आगे भी जारी रहेगा

जुलूस का आगाज़ नगर पंचयात अध्यक्ष के प्रतानिधि रविकांत शिवहर व हाफिज मजीद खान साहब से फीता काटकर किया

इस दौरान,जामा मस्जिद पेस इमाम रईस खान,हाफिज सकील खान,हाफिज जमाल ,हाफिज सादिक राइन,अनीस राइन,अफजाल अहमद,रईस खान,शरीफ खान,मो इशहाक अहमद,डॉ लाला, इरफान अली,रिजवान अली,आफताब अहमद,सकील राइन, बसीम राइन आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow