जिला अधिकारी जालौन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक संपन्न

Jul 17, 2023 - 19:03
 0  32
जिला अधिकारी जालौन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक संपन्न

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीवाई सभागार मंे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग व व्यापार बन्धुओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाये। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार उद्योग व व्यापार बढ़ाने के लिये लगातार प्रयास कर रही हैं। उन्होने कहा कि जनपद के लिये बड़े ही हर्ष की बात है कि हस्त निर्मित कागज को जी0आई0टैग मिला है, अब हैण्डमेड पेपर उत्पाद को अब पूरे विश्व में अपनी पहचान स्थापित करेगा। उपायुक्त उद्योग, प्रभात यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद सहायता योजना के अन्तर्गत सन्तोषजनक प्रगति न होने तथा अनावश्यक रूप से शाखा प्रबन्धकों द्वारा आवेदन पत्रो को लम्बित रखने के विषय में बताया जिस पर जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि जिन बैंको में आवेदन पत्र लम्बित है उनके शाखा प्रबन्धको के साथ एक पृथक बैठक कराना सुनिश्चित करें। निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदूषण विभाग, विद्युत विभाग द्वारा समय से प्रकरणों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है तथा आवेदन पत्रों का काफी अधिक समय तक विभाग स्तर पर लम्बित भी रखा जाता है, जिस कारण जनपद की रैंकिंग में सुधार नही हो पा रहा। जिलाधिकरी ने निवेश मित्र से समस्त सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया कि वह समय सीमा के अन्दर प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करे तथा अभ्यर्थियों द्वारा जिन विभागों के फीडबैक सही प्राप्त नही हो रहे है वह समस्त विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाये, संबंधित की लापरवाही की स्थिति में उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक में उद्योग बन्धुओं ने विद्युत की समस्या से अवगत कराया कि औद्योगिक संस्थान, कालपी तथा कोंच में उद्यमियों को पर्याप्त बिजली प्राप्त न होने के कारण उन्हे अपने उत्पादन को बढ़ाने मंे समस्या हो रही है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होने उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाये रखने के दृष्टिगत फैक्ट्री एरिया में विद्युत की निर्वाध व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, सहायक उपायुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर, सदस्य उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड, उ0प्र0 डा0 दिलीप सेठ, आदि अधिकारी सहित उद्यमी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow