राजकीय आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न

Jul 17, 2023 - 19:00
 0  28
राजकीय आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में निजी / फलैक्सी / राजकीय आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिला समन्वयक / प्रधानाचार्य रा०औ०प्र०सं० उरई ने उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत आने वाली समस्त कौशल प्रशिक्षण योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद को आवंटित निजी / राजकीय / फ्लैक्सी प्रशिक्षण प्रदाताओं के लक्ष्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रशिक्षण प्रदाता अल्टीमैट एनर्जी रिसॉस प्रा० लि० एवं विद्या केयर को प्राप्त लक्ष्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित समस्त प्रशिक्षण केन्द्रों पर गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की शिथिलता पायी जाती है तो ऐसे प्रशिक्षण प्रदाताओं के खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजन नही कराया जा रहा है व सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नही किया जा रहा है ऐसे प्रशिक्षण प्रदाताओं की किसी भी प्रकार के वेरीफिकेशन रिर्पोट मिशन मुख्यालय प्रेषित नही की जायेगी। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि भविष्य में प्रशिक्षण प्रदाता उपलब्ध कराये गये प्रारूप पर ही सेवायोजन की सूचना उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि उनके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों की सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन अपने स्तर से कर के ही सूची उपलब्ध करायी जाये यदि सूची में किसी प्रकार की भिन्नता पाई जाती है तो सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदाता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

इस अवसर पर जिला समन्वयक/प्रधानाचार्या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप सहित समस्त प्रशिक्षण प्रदाता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow