इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में किया रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ 18 जुलाई । संगीत नाटक अकैडमी के बाल्मीकि रंगशाला ऑडिटोरियम में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी द्वारा रंगारंग कार्यक्रमो से जी सजी संध्या का आयोजन किया गया ।मौका था मारीशश से आईं कथक नृत्यांगना सोनम यादेवी बिहस्पोटीया सूकलू की विशेष प्रस्तुति का था .कार्यक्रम की बागडोर लखनऊ कनेक्शन वर्ल्ड वाइड की मुख्य सदस्य रश्मि मिश्रा ने मंच संचालन करते हुए बताया कि पचास हजार से भी अधिक सदस्यो वाले फेसबुक पेज समूह लखनऊ कनेक्शन वर्ल्ड वाइड ग्रुप में बहुत से ऐसे कलाकार है जो गीत संगीत नाटक आदि विधाओं में महारत रखते है जिसमे से बानगी के तौर पर कुछ कलाकार सामने है । कथानुसार कलाकारों ने मंच पर धमाल मचाया।
. लखनऊ कनेक्शन वर्ल्ड वाइड फेस बुक पेज के मुख्य एडमिन में से शोएब कुरैशी सपत्नीक सऊदी अरब से कलाकारों के हौसला अफजाई के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए ।लोकांजली संस्था की अध्यक्षा अंजली खन्ना के सहयोग रश्मि मिश्रा ने बेहतरीन अंदाज में कलाकारों का परिचय कराया । मॉरीशस की मुख्य कलाकार सोनम यादेवी बीहूसपोटीय सूकालू की गणेश वंदना गाइए गणपति जग वंदन से हुई ।। तत्पश्चात रतन सिस्टर के नाम से राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ईशा रतन मिशा ने सावन मास को ध्यान रखते हुए शिव तांडव की प्रस्तुति कथक नृत्य के माध्यम से दी । मुख्य कलाकार सोनम यादेवी ने पुनः मैं तो उनके मनाए बिना ना मानूंगी । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी गायन स्पर्श कुमार कश्यप ने प्रस्तुत किया जिनके साथ दिया
तबले पर अनंत कुमार प्रजापती, हारमोनियम-पर कृष्ण कुमार मौर्या
तानपुरा पर ऐशना गुप्ता और ऋषभ कार्तिकेय ने साथ दिया ।कार्यक्रम को गति देते हुए । रश्मि त्रिपाठी , प्रवीन श्रीवास्तव ने चांद आहे भरेगा गीत गया ।। डॉ विश्वाश वर्मा ने गीत खईके पान बनारस वाला गाकर रंग जमा दिया ।
महुआ ने ये राते ये मौसम यह नदी का किनारा से माहौल को खुशनुमा कर दिया ,अथर्व जोशी तुमसे ही दिन होता है ।,नम्रता मिश्रा ने जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते है। रश्मि मिश्रा ने कभी किसी को मुक्कमल जहां नही मिलता जैसे एक के बाद एक शानदार गीतो की श्रृंखला प्रस्तुत की ।
नृत्यांगन नृत्य अकादमी की निर्देशिका अनुपमा श्रीवास्तव के निर्देशन में अवधी नृत्य बिना माई के नईहर न भावे युगल प्रस्तुत किया
जिनिशा जैन और अनाइशा जैन ने , बॉलीवुड गीत अपलम चपलम सॉन्ग पर युगल नृत्य आराध्या सिंह_ संचाईयता बेरा ले कर मंच पर आईं एकल नृत्य पान खाएं सैया हमारो जिनिशा जैन , मेरे ढोलना आराध्या सिंह ने प्रस्तुत किया। लखनऊ कनेक्शन वर्ल्ड वाइड फेस बुक पेज के सदस्यो में सविता सिंह , ज्योति किरण रतन, अनुषी मिश्रा , राजीव वत्सल , बालकिशन , मधु श्रीवास्तव , शालिनी सिंह , नीलम सिंह , अर्चना त्रिपाठी , डॉ सर्वेश त्रिपाठी, सुषमा प्रकाश , रवि प्रकाश सिंह , चंपा मिश्रा, निर्मला मिश्रा , विनोद श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियो ने कार्यक्रम में शामिल होकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया ।
What's Your Reaction?






