गृहकलह से परेशान नवविवाहित युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन शादी के नौ महीने बाद घरेलू विवाद से परेशान युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मनु (20 वर्ष), पुत्र सूबेदार प्रजापति, निवासी कठपुरवा ,कदौरा की शादी रुचि (नौरेजपुर पीपली) से 17 अप्रैल को हुई थी। वह दूर गुजरात कंपनी में काम कर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास कर रहा था। पारिवारिक विवाद के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिजनों ने पहले सीएचसी कदौरा और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के ससुराल पक्ष से भी पूछताछ जारी है।
What's Your Reaction?






