तेल भरवा कर बिना पैसे दिए भाग गया कार चालक

Feb 18, 2025 - 18:23
 0  456
तेल भरवा कर बिना पैसे दिए भाग गया कार चालक

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कस्बे के मोहल्ला सिद्धार्थनगर नगर बेरी रोड स्तिथ ऐ के फिलिंग स्टेसन पम्प के संचालक संजय गौतम व पम्प कर्मी धर्मेंद्र ने पुलिस को दिय शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि बीती रात्रि करीब 11 बजे के आसपास एक अज्ञात कार पेट्रोल डलवाने के लिये आई जिसमे चालक सहित लगभज तीन अज्ञात लोग सवार थे,वही पीछे वैठे कार सवार ने पम्प कर्मी धर्मेंद्र पुत्र रामशरण से कहा कि टंकी फुल कर दो कर्मी द्वारा कार की टंकी फुल कर दी गई जिसकी धनराशि 3120 रुपये हुई इस दौरान पीछे वैठे अज्ञात युवक ने कहा कि मैने फोन पे कर दिये है देख लो,और जैसे ही कर्मी ने मोबाइल देखने को कार के पास गया तो कार चालक ने तेज रफ्तार कार ले कर रफूचक्कर हो गया,और कर्मी गाड़ी रोको गाड़ी रोको की आवाज देता रहा,मगर गाड़ी दूर दूर तक नजर नही आये,वही कार की नंबर प्लेट भी गायब थी,जिसकी जानकारी लेना भी मुश्किल हो गया,जो घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई 

इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि मामला संज्ञान में है जानकारी की जा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow