अवैध असलहे के साथ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कालपी/जालौन अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कदौरा पुलिस ने एक वांछित हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
बीती रात्रि में थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम लोधीपुर तिराहा से जीशान खान उर्फ सूरा पुत्र जाकिर (निवासी मुहल्ला अंबेडकर नगर कदौरा) को एक अवैध 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त जीशान खान उर्फ सूरा के विरुद्ध थाना कदौरा में मु.अ.सं. 33/2025, धारा 3/25 A आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरुद्ध पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी कई 68/19 धारा 13 जी एक्ट,
191/19 – धारा 386/504/506 आईपीसी, 84/20 – धारा 13 जी एक्ट, 48/21 – धारा 354 क/506 आईपीसी, 49/21 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 230/21 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,
131/21 – धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट,
33/2025 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, जैसे गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,
थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है और उसके विरुद्ध पहले भी कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ।
What's Your Reaction?






