मजदूर ने मजदूरी हड़पने का लगाया आरोप

Mar 1, 2025 - 18:06
 0  111
मजदूर ने मजदूरी हड़पने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मोनू पुत्र बड्डे निवासी ग्राम महंत नगर ने प्रभारी अधिकारी एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैं राज मिस्त्री के साथ साथ लेंटर छत में लगने वाली प्लाई का कार्य भी करता है मैने दिनांक 7 अगस्त 2024 को ग्राम चमेड़ निवासी जीतू अहिरवार के मकान में करीब 12 सौ वर्ग फीट में लगाई थी जिसका रेट 35 हजार तय हुआ था मगर वह कई महीने से मेरा रुपया रोककर मेरा पैसा हड़पना चाहते हैं मैं मजदूर व गरीब आदमी हूँ मोनू ने प्रभारी अधिकारी से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यबाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow