आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण कर देखी व्यबस्थाएँ

कोंच(जालौन) आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय कार्यक्रम चला रही है जिसमें जीरो से पांच वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा दीक्षा खेल कूंद आदि कार्यक्रमों को संचालित करते हुए महिलाओं के भी उन्नति के लिए कई योजनाएं चलाई जा रहीं है इन्ही योजनाओं की हकीकत का सत्यापन करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय के निर्देश पर दिन वुधवार को ग्राम कैलिया स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता श्याम बहादुर व अवर अभियंता आलोक श्रीबास्तव ने औचक निरीक्षण किया जिसमें पंजीकृत बच्चों व महिलाओं की संख्या खाद्यान्न का बितरण एवं शैक्षणिक गुणवत्ता सहित साफ सफाई जैसे बिंदुओं पर जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार की जिसे अपने उच्च अधिकारी सी डी ओ को भेजे जाने की बात कही गयी इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहित ग्राम की महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






