दीपावली पर्व को लेकर नगर में एसपी ने फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

कोंच (जालौन) आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है और दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद व कोतवाली पुलिस बल के साथ नगर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च व पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों बाजारों और संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया इस दौरान तीन-तीन व्यक्तियों के समूह में जा रहे लोगों को रोककर पूछताछ की गई तथा उनकी तलाशी भी ली गई यातायात व्यवस्था के तहत तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालकों को रोका गया और नियमों का पालन न करने पर कई वाहन चालकों के चालान किए गए कोतवाली सिपाहियों को मौके पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए गए फुट मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों और बच्चों को लेकर लापरवाही बरतने वाले चालकों को कड़ी चेतावनी दी वहीं आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि शांति और सुरक्षा बनाये रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और आगामी पर्वों पर नगर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहेगी इस दौरान सी ओ परमेश्वर प्रसाद कोतवाल अजीत कुमार सिंह एस एस आई विमलेश कुमार एस आई शिवनारायण एस आई नीतेश कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






