तेज गति से मोटर साइकिल चलाते हुए भाई को मार दी जोरदार टक्कर

Mar 12, 2025 - 17:36
 0  195
तेज गति से मोटर साइकिल चलाते हुए भाई को मार दी जोरदार टक्कर

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला पटेल नगर हाल निवास रामकुण्ड कालौनी निवासी आनंद कुमार भारद्वाज पुत्र मुन्नालाल भारद्वाज ने दिन बुधवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 28 फरवरी 2025 समय करीब सुबह 11.30बजे की है जब मेरा छोटा भाई अमित भारद्वाज पुत्र मुन्नालाल भारद्वाज निवासी मुहल्ला पटेल नगर हाल निवास रामकुण्ड एस टी के इंटर कालेज के गेट पर खड़ा था उसी समय पिंकेश कुमार पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तिवरलालपुर थाना कटघारा जिला औरैया गाड़ी नम्बर यू पी 79 ए ए 9373 पल्सर तेज गति से चलाते हुए मेरे भाई को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरा भाई वहीं गिर गया मैं अपने भाई को लेकर डॉ आर बी जैन के यहां गया जहां डॉक्टर ने बताया कि मेरे भाई के वाएँ पैर की दोनों हड्डी टूट गईं हैं और डॉक्टर आर बी जैन ने मेरे भाई झांसी रेफर कर दिया मैने डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना ले ली थी आनंद भारद्वाज ने पुलिस से उक्त के खिलाफ व बाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow