ग्राम पडरी में जन चौपाल का हुआ आयोजन

Mar 22, 2025 - 07:15
 0  34
ग्राम पडरी में जन चौपाल का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत पड़री में दिन शुक्रवार को ग्राम में स्थित पंचायत भवन के सभागार में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान सुरेंद्र निरंजन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें बिकास खण्ड के तकनीकी सहायक ई राजीब रेजा ए डी ओ ए जी हरीश पटेल ने उपस्थित ग्रामीणों से ग्राम की समस्याओं की जानकारी ली और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया और ग्राम में पेयजल आपूर्ति हेतु लगे हुए हेण्डपम्पों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए खराब पड़े हुए हेण्डपम्पों को ठीक कराए जाने के लिए प्रधान से कहा ऐसे ही ग्राम पंचायत से जुड़ी तमाम समस्याओं की जानकारी ली और उनपर बिस्तृत चर्चा करते हुए निराकरण का आश्वासन दिया इस दौरान अनुराग पटेल निखिल हेड मास्टर उदयभानु निरंजन संतराम आत्माराम कमलेश सुनीता आराधना श्रष्टि गुप्ता आंगनवाड़ी सीमा रानी सचान सहायिका गंगा देवी साधना सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे चौपाल का संचालन ई राजीब रेजा ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow