क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ग्राम प्रधान व सचिव लगाए भ्र्ष्टाचार के आरोप

Mar 22, 2025 - 17:40
 0  84
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ग्राम प्रधान व सचिव लगाए भ्र्ष्टाचार के आरोप

कोंच (जालौन) कोतवाली परिसर में आयोजित सम्पूर्ण थाना दिवस में प्रभारी अधिकारी को मय शपथ पत्र के साथ एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने ग्राम में वर्ष 2024-25 में जल रोक बांध पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैथी सूरज के खेत तक बर्क आई डी संख्या 3138006040 डब्ल्यू सी 958486255824139642जिसका कुल भुगतान 203820 रुपये निकाला गया जबकि मौके पर कोई काम नहीं किया गया इसी तरह ग्राम प्रधान द्वारा वर्ष 2023-24में ग्राम कैथी में नाला खुदाई करन जाटव के खेत से नून नदी तक बर्क आई डी संख्या 3138006040/एफ पी 958486255823402279 जिसका कुल भुगतान 168590 रुपये निकाला गया जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया वहीं बर्तमान में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में स्थित श्मशान घाट पर इंटर लॉकिंग का कार्य करवाया है उक्त इंटर लॉकिंग का कार्य गुणबत्ता पूर्ण नहीं कराया गया मैने इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई इसलिए उक्त कार्य भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार ने प्रभारी अधिकारी से इसकी की जांच मुख्यालय की टी एस सी/चीफ टी एस सी से करायी जाए जिससे भ्र्ष्टाचार में संलिप्त खण्ड बिकास अधिकारी सचिव और अवर अभियंता पर कार्यवाही हो सके

          वहीं ग्राम पंचायत बसोव निवासी रामबिहारी पुत्र सीताराम ने भी प्रभारी अधिकारी जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि क्षेत्र पंचायत 15 वां वित्त द्वारा वर्ष 2021-22 में इंटर लॉकिंग कार्य घनश्याम अहिरवार के दरवाजे से किशोरी प्रजापति के दरवाजे तक बर्क आई डी संख्या 313006/आर सी 968486255823251361 जिसका भुगतान 233128 रुपये निकाला गया जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया

       राम बिहारी ने प्रभारी अधिकार से इसकी जांच मुख्यालय की टी एस सी/चीफ टी एस सी कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow