नवांगन्तुक वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने संभाला पदभार
कोंच(जालौन) कोतवाली में दिन सोमवार को नवागान्तुक वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने पदभार संभालते हुए एक संक्षिप्त मुलाकात में बताया कि मै वर्ष 2005 का अधिकारी हूँ और जनपद मैनपुरी का मूल निबासी हूँ उन्होंने आगे बताया कि पूर्व में जनपद कानपुर में चौबेपुर सचेंडी काकादेव और वर्ष 2017 में जनपद झांसी में बड़ागांव पूंछ आदि जगहों पर में अपनी सेवाएं दे चुका हूं और जनपद झांसीसे जनपद जालौन में स्थान्तरित होकर उरई लाइन में आमद करायी जहां से मुझे कोतवाली कोंच के लिए स्थानांतरित किया गया और जनपद जालौन में यह मेरी पहली पोषटिंग है उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुनना और उनका निस्तारण करना अपराधियों पर नकेल कसना और हर पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी और शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरसा पालन कराया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि मै सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि अपराधी मेरा कार्य क्षेत्र छोड़ दें या फिर जुर्म छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं।
What's Your Reaction?