नाबालिक को भगाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालौन - पांच दिन पूर्व शौच के लिए गई किशोरी को संप्रदाय विशेष के युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक व किशोरी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को न्यायालय में पेश किया। वहीं, किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
नगर क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी दो दिन पूर्व एक संप्रदाय विशेष का युवक अपने साथ भगा ले गया था। मजदूर पिता ने कोतवाली में अज्ञात युवक द्वारा बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में जब इसकी जानकारी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने कोतवाली में घेराव कर तीन दिन में आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस की टीमें आरोपी युवक साजिद निवासी दबगरान की तलाश कर रही थीं। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि प्रेमी युगल उरई स्टेशन के पास कहीं बाहर भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे स्टेशन से राठ रोड की ओर ओवरब्रिज के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े साजिद व किशोरी को पकड़ लिया। उन्हें कोतवाली लाकर पूछतांछ की गई और परिजनों को बुलाया गया। पुलिस ने साजिद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया। वहीं, किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
What's Your Reaction?






