कुठौंदा में हुई क्रॉप कटिंग, धान की उपज का हुआ आंकलन
व्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम कुठौंदा में राजस्व विभाग की टीम द्वारा क्रॉप कटिंग कार्य कराया। इस दौरान गाटा संख्या 276 में स्थित किसान शिवकुमार पुत्र बद्रीप्रसाद के खेत में धान की उपज का आंकलन किया गया। क्रॉप कटिंग के तहत 40.46 बर्ग मीटर क्षेत्रफल में फसल की पैदावार का आकलन किया गया, जिसमें 24.840 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी आनंद सिंह, तहसीलदार शेर बहादुर, नायब तहसीलदार, किसान सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?