हजारों अकीदतमन्दों ने अदा की अलविदा जुमे की नमाज ,मांगी अमन चैन की दुआ

कोंच (जालौन ) मुकद्दस माहे रमजान के आखिरी चौथे जुमे (अलविदा जुमा) की नमाज नगर की 17 मस्जिदों समेत ग्रामीण इलाकों में हजारों अकीदतमंदों ने अदा की नमाज के बाद नमाजियों ने अल्लाह से अपने गुनाहों की तोबा और सारी दुनिया की मगफिरत के साथ साथ मुल्क में अमन चैन कायम रहने की दुआ मांगी। मस्जिद आस्ताना कलंदरिया पर हाफिज अता उल्लाह खां ग़ौरी ने नमाज अदा कराई यहां पर सज्जादा नशीन मियाँ हाजी आरिफ अली शाह व सैकडों लोगों ने नमाज अदा की व जामा मस्जिद पुरानी तहसील, मस्जिद मंसूरान, मस्जिद जीनतुल इस्लाम, बंग्ले वाली मस्जिद, मरकज मस्जिद, मस्जिद काजयान , मस्जिद कुरैशयान आदि मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। नमाज से पूर्व इमामों ने अपनी अपनी तकरीरों में कहा कि ईद से पहले अपनी अपनी जकात अदा करें और सदक़ाए फित्र जरूर अदा करें हमने इस माहे मुबारक में जो इबादतें की हैं पूरे साल इसी तरह इबादत करें और दुनिया और आख़िरत की कामयाबी हासिल करें।
इससे पूर्व रात भर मस्जिदों में 27 वीं सब्र कदर के मौके पर इबादतों का दौर चला और आज सुबह से मुस्लिम इलाकों में अलविदा जुमे की नमाज की तैयारियों छोटे बड़े बुजुर्गों सभी मे गजब का उतसाह रहा घरों में महिलाओं ने नमाज अदा कर कुरआन पाक की तिलावत की मस्जिदों के आस पास नगर पालिका द्वारा साफ सफाई चूना आदि की व्यबस्था रही हर मस्जिद पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






