भाजपा ने 'घर-घर संपर्क अभियान' की शुरुआत की

कोंच (जालौन) दिनांक 28 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुहल्ला गांधी नगर स्थित प्राचीन रामलला मंदिर से "घर-घर संपर्क अभियान" की शुरुआत की यह अभियान शक्तिकेंद्र गांधी नगर और गोखले नगर क्षेत्र में चलाया गया जिसके प्रभारी सभाषद विक्रम तोमर और राघवेंद्र निरंजन हैं इसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के सेवा एवं सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुँचाना है।
1.अभियान की शुरुआत:रामलला मंदिर से हुई शुरुआत में नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और
जनसंपर्क का लक्ष्य कार्यकर्ता 28, 29 और 30 मार्च तक घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे इस अवसर पर
नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता का ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 8 वर्षों में अभूतपूर्व विकास किया है
गाँव-गाँव को लिंक रोड से जोड़ा गया, नगर के चारों ओर पक्की सड़कें बनीं, जो पहले दशकों तक अधूरी थीं
पिछली सरकारों में जो काम नहीं हुए, वे इस सरकार में पूरे किए गए जिनमें
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संपर्क मार्गों का जाल बिछाया गया शहरी नगर के विभिन्न ब्लॉक्स दौरा एरिया और चैनल क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे का उन्नयन जनकल्याणकारी योजनाएँ: गरीबों किसानों और युवाओं के लिए कल्याणकारी पहलें लागू की गईं
तीन दिवसीय अभियान के तहत कार्यकर्ता जनता से सीधा संवाद करेंगे। जनसभाएँ आयोजित कर सरकार की नीतियों पर चर्चा की जाएगी इस दौरान प्रभंजन गर्ग मनीष नगरिया नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल महिला नेत्री राजेश्वरी यादव आनंद सकेरे दंगल यादव सभाषद अनिल वर्मा महावीर गुप्ता अनिल अग्रवाल अंकुश यादव महेंद्र सोनी सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






