14 दिन बाद शुरू हुई गेहूं खरीद, महिला किसान गुलाब रानी ने बेचा 20 क्विंटल गेहूं

Mar 31, 2025 - 07:52
 0  84
14 दिन बाद शुरू हुई गेहूं खरीद, महिला किसान गुलाब रानी ने बेचा 20 क्विंटल गेहूं

जालौन। किसानों की सुविधा के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति में 16 सरकारी गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं। क्रय केंद्र खुलने के 14वें दिन पहली बार एक महिला किसान ने अपना गेहूं बेचकर खरीद प्रक्रिया की शुरुआत कराई। इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने महिला किसान का माला पहनाकर स्वागत किया और लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। जिले में 17 मार्च से गेहूं खरीद केंद्रों की शुरुआत की गई थी, लेकिन पहले 13 दिनों तक किसी भी किसान ने अपनी उपज नहीं बेची। हालांकि इस दौरान करीब 250 किसानों ने उपज बेचने के लिए अपना पंजीकरण कराया था। रविवार को ग्राम खिदरपुर निवासी महिला किसान गुलाब रानी ने मंडी पहुंचकर खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर 20 क्विंटल गेहूं बेचा। इसके अलावा विपणन केंद्र शाखा कुठौंद के केंद्र पर शिवसत्य सिंह दमां ने 30 क्विंटल गेंहू बेचा। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष की गेहूं खरीद प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है। गेहूं बिक्री के बाद एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने महिला किसान से क्रय केंद्र की सुविधाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों का समय पर पंजीकरण किया जाए और किसी भी किसान को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। क्रय केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए ठंडा पानी, तौल मशीन, बोरों की उपलब्धता, और समय पर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसडीएम ने मंडी के व्यापारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि गेहूं की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित 2,425 प्रति क्विंटल की दर से ही होगी। यदि किसी भी व्यापारी द्वारा कम कीमत पर गेहूं खरीदा जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने किसानों ने अपील करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा खोले गए गेंहू क्रय केंद्र पर अपनी उपज एमएसपी दर पर बेचें। किसानों को उपज बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई केंद्र प्रभारी किसान को परेशान करता है तो इसकी सूचना उन्हें दें संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow