लापता वृद्ध के परिजन दो थाना पुलिस के बीच बने पेंडुलम

जगम्मनपुर ,जालौन । मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखकर दो थानों की पुलिस ने लापता वृद्ध के परिजनों को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के प्रयास में पेंडुलम बना दिया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद इटावा की बिठौली थाना अंतर्गत ग्राम बिहार निवासी सोवरन सिंह परिहार उम्र लगभग 90 वर्ष पुत्र स्वर्गीय देवी सिंह परिहार दिनांक 10 जून मंगलवार को सुबह करीब करीब 8:30 बजे अपने घर से जनपद जालौन के रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर में रिश्तेदारों के यहां जाने के लिए एक टेंपो पर सवार होकर जगम्मनपुर बाजार आए और बाजार से कहां लापता हुए इसका पता नहीं चल रहा है। अपने वयोवृद्ध पिता की खोज में दोनों पुत्र मुकेश सिंह व राकेश सिंह परिहार रात दिन रिश्तेदारियों में स्वयं जाकर एवं फोन से पूछकर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं लेकिन उन्हें अपने पिता सोवरन सिंह का पता नहीं लग रहा है अति वृद्ध पिता की खोज में मदद की आशा से पुत्र मुकेश व राकेश जालौन के रामपुरा थाना एवं पुलिस चौकी जगम्मनपुर तथा इटावा जिला की बिठौली थाना में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन दोनों थानों में मदद की जगह पिता की खोज में भटक रहे पुत्रों को नियम बताकर रामपुरा पुलिस द्वारा बिठौली थाने में और बिठौली पुलिस द्वारा रामपुरा थाने में गुमशुदा की दर्ज करने के लिए इधर से उधर भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?






