उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गोखले नगर निवासिनी भावना पत्नी नीलेश कुमार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए वताया कि घटना दिनांक 21 जुलाई 2023 समय करीब 5.30 बजे शाम की है जब मै घरेलू काम मे व्यस्त थी तभी मेरे पति नीलेश पुत्र हरनारायण घर पर आये तो मैने उनसे बच्चे के लिए बिस्कुट लाने के लिए कहा तो वह उत्तेजित हो गए और मेरे 8 माह के बच्चे को जमीन पर पटक दिया इसी दौरान मेरी सास लीलावती ससुर हरनारायण एक राय होकर आए और मेरी मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया और बच्चे को जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी सूचना डायल 1090 पर मैने दी तो उन्होंने कोतवाली जाने की बात कही मेरा पति शादी के बाद से ही मेरी मारपीट करता रहता है और चार पहिया गाड़ी लेकर आने की बात कहता है आज मेरा बड़ा भाई संगम पुत्र सतीश निबासी सलैया खुर्द मेरे घर आया तो ससुरालीजनों ने मेरी व मेरे भाई की भी मारपीट कर दी मेरा उत्पीड़न देवर गजेंद्र पहलवान सहित उक्त लोग बराबर कर रहे है भावना ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?






