आम रास्ते पर कब्जा किये जाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमर्सेना निवासिनी अंजना पटेल पत्नी रविन्द्र कुमार ने दिन शनिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हूए बताया कि मेरे घर का निर्माण कार्य चल रहा परन्तु कमलेश पटेल पुत्र हरगोबिंद व राज किशोर पटेल।पुत्र हमीर सिंह ने आम रास्ते पर ट्रेक्टर ट्राली रखकर कब्जा कर रखा है एवं अरविंद पटेल व अशोक पटेल पुत्रगण सत्य प्रकाश पटेल समस्त निवासीगण ग्राम चमर्सेना ने आम रास्ते पर तार फेंसिंग करके कब्जा कर लिया है जिससे मेरे घर आने जाने वालों का रास्ता बंद हो गया है मैने जब उक्त लोगों से कब्जा हटाने को कहा तो उक्त गाली गलौच कर लड़ाई झगडे पट आमादा हो गए अंजना पटेल ने पुलिस से आम रास्ते से कब्जा हटाकर समुचित कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






