छोटे भाई की मौत की खबर सुनकर बड़े भाई की सदमे से हुई मौत

कोंच (जालौन) छोटा भाई शौच क्रिया के लिए खेतों की ओर गया गया था तभी किसी अज्ञात बाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई और जब यह खबर बड़े भाई को मिली तो सदमे से उसकी भी मौत हो गयी।
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्योना रियासत का है जहां पर दिन शुक्रवार की रात्रि राम चरण प्रजापति उम्र करीब 77 वर्ष शौच क्रिया के लिए खेतों की ओर गया हुआ था तभी किसी अज्ञात बाहन ने रामचरण को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी जब सुबह रामचरण की नातिनों को सड़क किनारे खेतों में लगे तारों पर उक्त का शव लटकता हुआ देखा तो इसकी सूचना नातिनों ने घर मे दी और यह खबर पूरे ग्राम में आग की तरह फैल गयी वहीं रामचरण की मौत की खबर उनके बड़े भाई तुलाराम को हुई तो वह भी छोटे भाई को देखने के लिए चल दिये तभी रास्ते में परिवारीजनों ने उन्हें वहां जाने से रोकते हुए घर जाने को कहा और तुलाराम घर लौट आया चारपाई पर लेट गया जहां पर छोटे भाई की मौत के सदमें को बर्दास्त नहीं कर सका और उसकी भी मौत हो गयी इस दुखद घटना से पूरे ग्राम में मातम का माहौल है और मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है वहीं सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद कोतवाल विजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और राम चरण के शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई।
What's Your Reaction?






