नाली के मलबे से दुकान के पास खड़ा होना हुआ दूभर
रोहित गुप्ता
बलरामपुर ।आदर्श नगर पंचायत द्वारा नालियों की सफाई करने के बाद उसका मलबा दुकान के सामने निकाल दिया जाता है।
तुलसीपुर नई बाजार में नालियों की सफाई करने के बाद उसका मलबा दुकान के सामने निकालकर उठाने के लिए छोड़ दिया जाता है दो से तीन दिन मलबा पड़ा रहने से ब्यापारिओं को ब्यापार करने में बहुत ही दिक्कत होती है। आदर्श नगर पंचायत एवं कर्मचारियों की लापरवाही चरम सीमा पर है जिस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है।दुकानदार अमित कसौधन ने बताया कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं उन्हें ब्यापारिओं के नुकसान व संक्रमण फैलने की कोई चिंता नहीं रहती। ऋतिक चौरसिया ने बताया कर्मचारियों को किसी का भय नहीं वह अपनी मनमानी करने में हमेशा लगे रहते हैं
वहीं ब्यापारी राकेश पटवा,शुभम कसौधन, गणेश कसौधन, मिथलेश जायसवाल,व संदीप कसौधन आदर्श गुप्ता आदि ने बताया आदर्श नगर पंचायत एवं कर्मचारियों की यह आदत आज की नहीं बहुत पुरानी है उनको ब्यापारिओं के हानि की चिंता नहीं सिर्फ अपनी मनमानी करने में आनंद आता है।उधर सफाई नायक से नाली की गन्दगी निकालने के बाद दुकान के आगे ढेर लगाना तथा उसे न हटाने का कारण क्या है तो उनका कहना था के कि कल सफाई हर हाल में हो जायेगी।
What's Your Reaction?