थाना आटा पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।*

Dec 23, 2023 - 10:04
 0  11

*थाना आटा पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।*

 थाना आटा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.11.2023 को वादी श्री कृपाल सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह नि0 ग्राम अटरिया थाना आटा जनपद जालौन द्वारा अज्ञात अभियुक्त द्वारा ग्राम अटरिया के देवी माता मन्दिर से घन्टा व दानपात्र के रुपये चोरी करने की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना आटा में वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 205/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त कल्लू पुत्र छोटू बाल्मीकि को दिनांक 22/23.12.2023 की रात्रि को पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना आटा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे, वाहन चोर / वांछित अपराधी एवं सुरागरसी-पतारसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया में पिछले कुछ दिनों पूर्व घटित घण्टा चोरी की घटना और पुलिस मुठभेड में वांछित अभियुक्त कल्लू वाल्मीकि, वीजापुर भदरेखी शाहजहांपुर चौराहे पर खडा था, जिसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ दिनांक 22/23.12.2023 की रात्रि को गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि अभि0 कल्लू बाल्मीकि उपरोक्त थाना आटा में पंजीकृत मु0अ0स0 205/23 धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0 211/2023 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) के अभियोगों मे वांछित था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. कल्लू बाल्मीकि पुत्र छोटे बाल्मीकि उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम टिकावली थाना चुर्खी जनपद जालौन।  

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*

1. मु0अ0सं0 205/2023 धारा 379/411 भादवि थाना आटा जनपद जालौन

2. मु0अ0सं0 211/2023 धारा 307(पुलिस मुठभेड) भादवि थाना आटा जनपद जालौन

3. मु0अ0सं0 230/2023 धारा 307(पुलिस मुठभेड) भादवि व 3/25 आयुध अधि0 थाना आटा जनपद जालौन

*बरामदगी का विवरण –*

1. 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

थानाध्यक्ष आटा मय टीम ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow