ओवर फ्लो माइनर से फसलें हो रहीं नष्ट एस डी एम को दिया पत्र

Jun 16, 2025 - 20:43
 0  44
ओवर फ्लो माइनर से फसलें हो रहीं नष्ट एस डी एम को दिया पत्र

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा निवासियों ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि सींगपुरा माइनर ग्राम कैमरा की ओर जाता है लेकिन कैमरा माइनर काफी सकरा हो गया है जिसके कारण पानी की निकासी आगे नहीं हो पाती है और माइनर के किनारे किसानों की फसलें ओवर फ्लो के कारण नष्ट हो जाती हैं अगर माइनर की खुदाई हो जाये तो किसानों की फसलें नष्ट होने से बच जायेगीं ग्रामीणों ने एस डी एम से उक्त माइनर को खुदवाए जाने की मांग की है इस दौरान फ़ोदल पाल सन्तोष छदामी राघवेंद्र परमसुख आदि किसान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow