समरसेबल के करंट से महिला की मौत, गांव में पसरा मातम

Jun 19, 2025 - 07:32
 0  330
समरसेबल के करंट से महिला की मौत, गांव में पसरा मातम

जालौन। नहाने के लिए गई महिला समर में आ रहे करंट की चपेट में आ गई। करंट लगने से गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

 गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम नबीपुर निवासी कल्पना (27) पत्नी जयप्रकाश बुधवार की सुबह नहाने के लिए बाथरूम मंे गई थी। बाथरूम में नहाते समय उसका शरीर समर के पाइप में छू गया। समर के पाइप में आ रहे करंट की चपेट में आने से वह बेहोश होकर बाथरूम में ही गिर गई। कुछ समय जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई उत्तर न मिलने पर जब परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो वह बाथरूम के फर्श पर पड़ी हुई थी। आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के पुलिस को बताया कि बाथरूम में नहाते समय समर में आ रहे करंट के लगने से महिला की मौत हुई है। बता दें महिला के तीन बेटों के सिर से मां का साया छिन गया हैं। जिनमें बड़ा बेटा आर्यन (6), कार्तिक (4) और सिद्धार्थ (2) हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow