जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाइजरों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Nov 6, 2023 - 08:31
 0  55
जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाइजरों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान तिथि के अवसर पर संचालित गतिविधियों का ठाकुर महेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल, विकास भवन, जिला पंचायत परिषर, राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र व एस आर बालिका इण्टर कालेज में स्थापित मतदेय स्थल का निरीक्षण कर बूथ लेविल अधिकारी व सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ठाकुर महेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल मतदेय स्थल पर बूथ लेविल अधिकारी त्रधुवन व सरला प्रजापति व सुपरवाइजर सूरजभान राजपूत, जिला पंचायत परिसर में मतदेय स्थल पर बूथ लेवल अधिकारी अनीता विश्वकर्मा एस आर बालिका इंटर कॉलेज परिसर में मतदेय स्थल बंद पाया गया। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाइजर का उप जिलाधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी स्पष्टीकरण लेते हुए संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है।सभी कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण सीधे आयोग के नियंत्रण में है। सभी बूथ लेवल अधिकारी , पर्यवेक्षक अपना काम पूरी ईमानदारी से करें ।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाताओं का नाम जुड़वाना, विस्थापितों का नाम कटवाना एवं नाम सुधार का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में मतदाता सूची का अहम रोल होता है इसलिए मतदाता सूची शुद्ध होना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को गंभीरता से पालन करना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना मृतक, डुप्लीकेट अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित किया जाना तथा महिलाओं एवं युवा मतदाता जिनकी संख्या जनसंख्या के अनुपात में बूथवार कम पंजीकृत है उनके लिए पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow