चोरों ने मेडीकल स्टोर की दीवार तोड़ की दो लाख की नगदी और जेबरात की चोरी

Sep 6, 2024 - 18:24
 0  118
चोरों ने मेडीकल स्टोर की दीवार तोड़ की दो लाख की नगदी और जेबरात की चोरी

अमित गुप्ता 

कुठौंद जालौन 

कठौंद(जालौन) कुठौंद थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम मदारीपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने प्रतिद्वंद कुमार के मेडिकल स्टोर की दीवाल तोड़कर दुकान के अंदर घुस गये तथा घर के अंदर रखे द़ो लाख से अधिक रुपये व लगभग एक लाख रुपये के जेबरात चोरी कर लिए।सुबह दुकान खोलने के बाद दुकानदार को जानकारी हुई। बताया जाता है कि दुकानदार एक ही दुकान में मेडीकल स्टोर व ज्वेलरी बनाने का काम करता था।दुकानदार ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही फारेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच करने में जुट गयी है।फिलहाल पुलिस किसी भी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है और न ही चोरों का सुराग ही लगा सकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow