सभाषद ने लगाये अवर अभियंता पर अनियमितता के आरोप

Jun 19, 2025 - 19:07
 0  144
सभाषद ने लगाये अवर अभियंता पर अनियमितता के आरोप

कोंच (जालौन )मुहल्ला सुभाष नगर के सभाषद बेद प्रकाश दुवेदी उर्फ बिक्की व मुहल्ला तिलक नगर नरिया सभाषद रघुवीर कुशवाहा ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को पत्र सौंपते हुए बताया कि पालिका परिषद द्वारा अमृत(2.0) योजना के अंतर्गत मुहल्ला गोखले नगर स्थित धनुतालाब का सोन्द्रीय करण एवं अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं जो लगभग तीन करोड़ रुपये की धनराशि से संचालित हो रहे हैं हम लोग पालिका बोर्ड के सदस्य हैं और इस अधिकार से सम्बंधित अवर अभियंता एवं अन्य सम्बन्धितों से उक्त कार्य के आगणन की एवं डी पी आर की प्रति मांगी जिससे निर्माणी गुणबत्ता व अन्य चीजों को देखा जा सके लेकिन अवर अभियंता द्वारा सम्बंधित दस्तावेजों को देने से मना कर दिया इसके अतिरिक्त भुगतान रजिस्ट्रर के मुआयना हेतु पत्र दिया था जो कि अब तक नहीं दिखाया गया जिससे स्पष्ट होता है कि हम लोगों से अनियमितता छुपाई जा रही है सभाषदों ने एस डी एम से उक्त समस्या का अतिशीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow