चकरोड नप जाने के बाद भी दबंग नहीं डालने दे रहे चकरोड

कोंच (जालौन) लेखपाल ने चकरोड नापकर निशानात लगवा दिए और जब चकरोड को यथा स्थान कायम करने की बात आई तो दबंग लोग लाठी डंडा लेकर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए।
मामला तहसील क्षेत्र के नदीगांव डांग खैराई मौजा का है जहां पर गाटा संख्या 71 सरकारी चकरोड को महाराज सिंह पुत्र जंगी निवासी नदीगांव के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 9 जून 2025 को लेखपाल व पुलिस बल ने नापकर निशानात लगवा दिये थे और उस समय सभी कास्तकार राजी भी हो गए थे लेकिन लेखपाल के जाते ही राय सिंह पुत्र मेहरवान सिंह लाखन सिंह मेहरवान सिंह व बहोरन पुत्रगण वुद्ध सिंह व राम सिंह पुत्र मेहरबान सिंह एवं घर की महिलाएं लाठी डंडा व कुल्हाड़ी लेकर आ गयीं और चकरोड डलवाते समय लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए जिस पर महाराज सिंह ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को पुनः प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त चकरोड को पुलिस सुरक्षा में डलवाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






